उत्पत्ति 31:20 - पवित्र बाइबल20 याकूब ने अरामी लाबान को धोखा दिया। उसने लाबान को वह नहीं बताया कि वह वहाँ से जा रहा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 सो याकूब लाबान अरामी के पास से चोरी से चला गया, उसको न बताया कि मैं भागा जाता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 इस प्रकार याकूब ने चतुराई से अराम वंशीय लाबान को पराजित किया। उसने लाबान पर प्रकट नहीं किया कि वह भागनेवाला है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 अत: याक़ूब लाबान अरामी के पास से चोरी से चला गया, उसको न बताया कि मैं भागा जाता हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 इस प्रकार याकूब ने अरामी लाबान को यह न बताकर कि वह भागने वाला है, उसे धोखा दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 तब याकोब ने भी अरामी लाबान के साथ प्रवंचना की; याकोब ने लाबान को सूचित ही नहीं किया कि वे पलायन कर रहे थे. अध्याय देखें |