उत्पत्ति 3:4 - पवित्र बाइबल4 लेकिन साँप ने स्त्री से कहा, “तुम मरोगी नहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 तब सर्प ने स्त्री से कहा, तुम निश्चय न मरोगे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 सांप ने स्त्री से कहा, ‘तुम नहीं मरोगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 तब सर्प ने स्त्री से कहा, “तुम निश्चय न मरोगे! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 तब सर्प ने स्त्री से कहा, “नहीं, तुम नहीं मरोगे! अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 सांप ने स्त्री से कहा, “निश्चय तुम नहीं मरोगे! अध्याय देखें |
सन्देशवाहकों ने अहज्याह से कहा, “एक व्यक्ति हमसे मिलने आया। उसने हम लोगों से उस राजा के पास वापस जाने को कहा जिसने हमें भेजा था और उससे यहोवा ने जो कहा, वह कहने को कहा, ‘इस्राएल में एक परमेश्वर है! तो तुम ने एक्रोन के देवता बालजबूब से प्रश्न करने के लिये सन्देशवाहकों को क्यों भेजा। क्योंकि तुमने यह किया है इस कारण तुम अपने बिस्तर से नहीं उठोगे। तुम मरोगे!’”