उत्पत्ति 24:29 - पवित्र बाइबल29-30 रिबका का एक भाई था। उसका नाम लाबान था। रिबका ने उसे वे बातें बताईं जो उससे उस व्यक्ति ने की थीं। लाबान उसकी बातें सुन रहा था। जब लाबान ने अँगूठी और बहन की बाहों पर बाजूबन्द देखा तो वह दौड़कर कुएँ पर पहुँचा और वहाँ वह व्यक्ति कुएँ के पास, ऊँटों के बगल में खड़ा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 तब लाबान जो रिबका का भाई था, सो बाहर कुएं के निकट उस पुरूष के पास दौड़ा गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29-30 रिबका का एक भाई था। उसका नाम लाबान था। जब लाबान ने नथ और रिबका के हाथों में कंगन देखे और उसके ये शब्द सुने, ‘उस मनुष्य ने मुझसे ऐसी बातें कहीं,’ तब वह बाहर कुएं की ओर सेवक के पास दौड़ कर गया। उसने उसे झरने पर अपने ऊंटों के पास खड़ा देखा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 तब लाबान जो रिबका का भाई था, बाहर कुएँ के निकट उस पुरुष के पास दौड़ा गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल29 रिबका का लाबान नामक एक भाई था। वह बाहर कुएँ के निकट खड़े उस पुरुष के पास जाने को दौड़ा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 रेबेकाह के भाई लाबान दौड़कर कुएं के पास गए जहां सेवक था. अध्याय देखें |