उत्पत्ति 21:27 - पवित्र बाइबल27 इसलिए इब्राहीम और अबीमेलेक ने एक सन्धि की। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 तब इब्राहीम ने भेड़-बकरी, और गाय-बैल ले कर अबीमेलेक को दिए; और उन दोनों ने आपस में वाचा बान्धी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 अब्राहम ने भेड़-बकरी और गाय-बैल अबीमेलक को भेंट में दिए और दोनों ने आपस में सन्धि की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 तब अब्राहम ने भेड़–बकरी और गाय–बैल अबीमेलेक को दिए; और उन दोनों ने आपस में वाचा बाँधी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल27 तब अब्राहम ने अबीमेलेक को भेड़-बकरी और गाय-बैल दिए; और उन दोनों ने आपस में वाचा बाँधी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 अब्राहाम ने अबीमेलेक को भेंट में भेड़ें एवं बछड़े दिए तथा दोनों ने वायदा किया. अध्याय देखें |
तब नबूकदनेस्सर ने राजा के परिवार के एक व्यक्ति से साथ सन्धि की। नबूकदनेस्सर ने उस व्यक्ति को प्रतिज्ञा करने के लिये विवश किया। इस प्रकार इस व्यक्ति ने नबूकदनेस्सर के प्रति राजभक्त रहने की प्रतिज्ञा की। नबूकदनेस्सर ने इस व्यक्ति को यहूदा का नया राजा बनाया। तब उसने सभी शक्तिशाली व्यक्तियों को यहूदा से बाहर निकाला।