उत्पत्ति 19:38 - पवित्र बाइबल38 छोटी पुत्री ने भी एक पुत्र जना। इसने अपने पुत्र का नाम बेनम्मी रखा। बेनम्मी अभी उन सबी अम्मोनी लोगों का पिता है जो अब तक रह रहे हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible38 और छोटी भी एक पुत्र जनी, और उसका नाम बेनम्मी रखा; वह अम्मोन वंशियों का जो आज तक हैं मूलपिता हुआ॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)38 छोटी पुत्री को भी एक पुत्र उत्पन्न हुआ। उसने उसका नाम बेनअम्मी रखा। वह आज तक अम्मोनी जाति का राष्ट्र-पिता माना जाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)38 और छोटी भी एक पुत्र जनी, और उसका नाम बेनम्मी रखा; वह अम्मोनवंशियों का जो आज तक है मूलपिता हुआ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल38 और छोटी बेटी ने भी एक पुत्र को जन्म दिया, जिसका नाम उसने बेनम्मी रखा। वह अम्मोन नामक जाति का जो आज तक है मूलपिता ठहरा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल38 छोटी बेटी का भी एक बेटा हुआ, और उसने उसका नाम बेन-अम्मी रखा; वह आज के अम्मोन जाति का गोत्रपिता है. अध्याय देखें |
अत: जैसा कि मैं शाश्वत हूँ, मोआब और अम्मोन के लोग सदोम और अमोरा की तरह नष्ट किये जाएंगे। मैं सर्वशक्तिमान यहोवा, इस्राएल का परमेश्वर हूं। मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि वे देश सदैव के लिये पूरी तरह नष्ट किये जाएंगे। उनकी भूमि में जंगली घासें उगेंगी। उनकी भूमि मृत सागर के नमक से ढकी भूमि जैसी होगी। मेरे लोगों में से बचे हुए उस भूमि को तथा इसमें छोड़ी गई हर चीज़ को लेंगे।”