उत्पत्ति 10:19 - पवित्र बाइबल19 कनान लोगों का देश सीदोन से उत्तर में और दक्षिण में गरार तक, पश्चिम में अज्जा से पूर्व में सदोम और अमोरा तक, अदमा और सबोयीम से लाशा तक था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 और कनानियों का सिवाना सीदोन से ले कर गरार के मार्ग से हो कर अज्जा तक और फिर सदोम और अमोरा और अदमा और सबोयीम के मार्ग से हो कर लाशा तक हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 कनानियों की सीमा सीदोन से गरारा की ओर गाजा तक और सदोम, गमोरा, अदमा और सबोयीम की ओर लाशा तक थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 और कनानियों की सीमा सीदोन से लेकर गरार के मार्ग से होकर अज्जा तक और फिर सदोम और अमोरा और अदमा और सबोयीम के मार्ग से होकर लाशा तक हुई। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 कनानियों की सीमा सीदोन से लेकर गरार के मार्ग से होते हुए गाज़ा तक, और फिर सदोम, अमोरा, अदमा और सबोयीम के मार्ग से होते हुए लाशा तक थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 कनान के वंश की सीमा सीदोन से होकर गेरार से होती हुई अज्जाह तक थी तथा सोदोम, अमोराह, अदमाह तथा ज़ेबोईम से लाशा तक थी.) अध्याय देखें |