आमोस 6:3 - पवित्र बाइबल3 तुम लोग वह काम कर रहे हो, जो दण्ड के दिन को समीप लाता है। तुम हिंसा के शासन को समीप, और समीप ला रहे हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 तुम बुरे दिन को दूर कर देते, और उपद्रव की गद्दी को निकट ले आते हो॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 तुम जनता से कहते हो, ‘दुर्दिन बहुत दूर हैं’; यों तुम हिंसा का शासन समीप ला रहे हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 तुम बुरे दिन को दूर कर देते, और उपद्रव की गद्दी को निकट ले आते हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 तुम विपत्ति के दिन को दूर कर देते और आतंक के राज्य को पास ले आते हो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 तुम बुरे दिन को दूर कर देते, और उपद्रव की गद्दी को निकट ले आते हो। अध्याय देखें |
अशदोद और मिस्र के ऊँचे किलों पर जाओ और इस सन्देश की घोषणा करो: “शोमरोन के पर्वतों पर जाओ। वहाँ तुम बड़ी गड़बड़ी पाओगे। क्यों क्योंकि लोग नहीं जानते कि ठीक कैसे रहा जाता है। वे अन्य लोगों के प्रति क्रूर थे। वे अन्य लोगों से चीजें लेते थे और उन चीजों को अपने ऊँचे किलों में छिपाते थे। उनके खजाने युद्ध में ली गई उनकी चीजों से भरे हैं।”