आमोस 6:11 - पवित्र बाइबल11 देखो, परमेश्वर यहोवा आदेश देगा और विशाल महल टुकड़े—टुकड़े किये जायेंगे और छोटे घर छोटे—छोटे टुकड़ों में तोड़े जाएंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 क्योंकि यहोवा की आज्ञा से बड़े घर में छेद, और छोटे घर में दरार होगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 देखो, प्रभु के आदेश से ऊंचे भवन ध्वस्त हो जाते हैं, और छोटे मकान टुकड़े-टुकड़े। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 क्योंकि यहोवा की आज्ञा से बड़े घर में छेद, और छोटे घर में दरार होगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 क्योंकि याहवेह ने आदेश दिया है, और वह बड़े भवन को टुकड़े-टुकड़े कर देगा और छोटे घर को चूर-चूर कर देगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 क्योंकि यहोवा की आज्ञा से बड़े घर में छेद, और छोटे घर में दरार होगी। अध्याय देखें |
मैंने अपने स्वामी को दर्शन के सामने खड़ा देखा। उसने कहा, “स्तम्भों के सिरे पर प्रहार करो, और पूरी इमारत की देहली तक काँप उठेगी। स्तम्भों को लोगों के सिर पर गिराओ। यदि कोई जीवित बचेगा, सो उसे तलवार से मारो। कोई व्यक्ति भाग सकता है, किन्तु वह बच नहीं सकेगा। लोगों में से कोई भी व्यक्ति बचकर नहीं निकलेगा।