आमोस 5:24 - पवित्र बाइबल24 तुम्हें अपने सारे देश में न्याय को नदी की तरह बहने देना चाहिये। अच्छाई को सदा सरिता की धारा की तरह बहने दो जो कभी सूखती नहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 परन्तु न्याय को नदी की नाईं, और धर्म महानद की नाईं बहने दो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 परन्तु न्याय को जलधारा-सा और धर्म को निरन्तर बहनेवाले झरने की तरह सदा बहने दो! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 परन्तु न्याय को नदी के समान, और धर्म को महानद के समान बहने दो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 पर न्याय को नदी के समान, तथा धर्मीपन को कभी न सूखनेवाले सोते के समान बहने दो! अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 परन्तु न्याय को नदी के समान, और धार्मिकता को महानद के समान बहने दो। अध्याय देखें |
तुम्हें सहायता के लिये यहोवा के पास जाना चाहिये। ये वही है जिसने कचपचिया और मृगशिरा को बनाया। वह अंधकार को प्रात: प्रकाश में बदलता है। वह दिन को अंधेरी रात में बदलता है। वह समुद्र से जल को उठाकर उसे पृथ्वी पर बरसाता है। उसका नाम यहोवा है वह शक्तिशाली नगरों के मजबूत किलों को ढहा देता है।” लोगों, यह तुम्हारे लिये बहुत बुरा होगा तुमने अच्छाई को कड़वाहट में बदला। तुमने औचित्य को मार डाला और इसे धूलि में मिला दिया।