Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 41:21 - पवित्र बाइबल

21 लिब्यातान की फूँक से कोपले सुलग उठते हैं और उसके मुख से डर कर दूर भाग जाया करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 उसकी सांस से कोयले सुलगते, और उसके मुंह से आग की लौ निकलती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 उसकी सांस से कोयले सुलग जाते हैं, उसके मुँह से आग की ज्‍वाला निकलती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 उसकी साँस से कोयले सुलगते, और उसके मुँह से आग की लौ निकलती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 उसकी श्वास कोयलों को प्रज्वलित कर देती, उसके मुख से अग्निशिखा निकलती रहती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

21 उसकी साँस से कोयले सुलगते, और उसके मुँह से आग की लौ निकलती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 41:21
7 क्रॉस रेफरेंस  

लिब्यातान के नथुनों से धुआँ ऐसा निकलता है, जैसे उबलती हुई हाँडी से भाप निकलता हो।


लिब्यातान की शक्ति उसके गर्दन में रहती हैं, और लोग उससे डर कर दूर भाग जाया करते हैं।


परमेश्वर का तेज बादल चीर कर निकला। बरसा और बिजलियाँ कौंधी।


परमेश्वर के नथनों से धुँआ निकल पड़ा। परमेश्वर के मुख से ज्वालायें फूट निकली, और उससे चिंगारियाँ छिटकी।


तोपेत को बहुत पहले से ही तैयार कर लिया गया है। राजा के लिये यह तैयार है। यह भट्टी बहुत गहरी और बहुत चौड़ी बनायी गयी है। वहाँ लकड़ी का एक बहुत बड़ा ढेर और आग मौजूद है। यहोवा की आत्मा जलती हुई गंधक की नदी के रुप में आयेगी और इसे भस्म कर के नष्ट कर देगी।


एक शक्तिशाली आँधी यहोवा की ओर से उस घास पर चलती है, और घास सूख जाती है, जंगली फूल नष्ट हो जाता है। हाँ सभी लोग घास के समान हैं।


उसके सामने महामारियाँ चलती हैं और उसके पीछे विध्वंसक नाश चला करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों