अय्यूब 40:13 - पवित्र बाइबल13 तू सभी अभिमानियों को मिट्टी में गाड़ दे और उनकी देहों पर कफन लपेट कर तू उनको उनकी कब्रों में रख दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 उन को एक संग मिट्टी में मिला दे, और उस गुप्त स्थान में उनके मुंह बान्ध दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 उन्हें एक साथ मिट्टी में मिला दे; उन्हें अतल गड्ढे में बांध दे! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 उनको एक संग मिट्टी में मिला दे, और उस गुप्त स्थान में उनके मुँह बाँध दे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 तब उन सभी को भूमि में मिला दो; किसी गुप्त स्थान में उन्हें बांध दो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 उनको एक संग मिट्टी में मिला दे, और उस गुप्त स्थान में उनके मुँह बाँध दे। अध्याय देखें |
राजा जैसे ही बगीचे से भोज के कमरे की ओर वापस आ रहा था, तो वह क्या देखता है कि जिस बिछौने पर एस्तेर लेटी है, उस पर हामान झुका हुआ है। राजा ने क्रोध भरे स्वर में कहा, “अरे, क्या तू महल में मेरे रहते हुए ही महारानी पर आक्रमण करेगा?” जैसे ही राजा के मुख से ये शब्द निकले, राजा के सेवकों ने भीतर आ कर हामान का मुँह ढक दिया।