अय्यूब 38:7 - पवित्र बाइबल7 जब ऐसा किया था तब भोर के तारों ने मिलकर गया और स्वर्गदूत ने प्रसन्न होकर जयजयकार किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 जब कि भोर के तारे एक संग आनन्द से गाते थे और परमेश्वर के सब पुत्र जयजयकार करते थे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 उस समय प्रभात के तारों ने गीत गाया था; ईश-पुत्रों ने जय-जयकार किया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 जब कि भोर के तारे एक संग आनन्द से गाते थे और परमेश्वर के सब पुत्र जयजयकार करते थे? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 जब निशांत तारा सहगान में एक साथ गा रहे थे तथा सभी स्वर्गदूत उल्लासनाद कर रहे थे, तब कहां थे तुम? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 जबकि भोर के तारे एक संग आनन्द से गाते थे और परमेश्वर के सब पुत्र जयजयकार करते थे? अध्याय देखें |