अय्यूब 36:18 - पवित्र बाइबल18 अय्यूब, तू अपनी नकेल धन दौलत के हाथ में न दे कि वह तुझसे बुरा काम करवाये। अधिक धन के लालच से तू मूर्ख मत बन। अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 देख, तू जलजलाहट से उभर के ठट्ठा मत कर, और न प्रायश्चित्त को अधिक बड़ा जान कर मार्ग से मुड़। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 सावधान! कहीं क्रोध तुम्हें कुमार्ग पर न ले जाए! विमोचन का भारी मूल्य कहीं तुम्हें पथ-भ्रष्ट न कर दे! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 देख, तू क्रोध में भड़ककर ठट्ठा मत कर, और न प्रायश्चित को अधिक बड़ा जानकर मार्ग से मुड़। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 अब उपयुक्त यह होगा कि आप सावधान रहें, कि कोई आपको धन-संपत्ति के द्वारा लुभा न ले; ऐसा न हो कि कोई घूस देकर रास्ते से भटका दे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 देख, तू जलजलाहट से भर के ठट्ठा मत कर, और न घूस को अधिक बड़ा जानकर मार्ग से मुड़। अध्याय देखें |