अय्यूब 33:3 - पवित्र बाइबल3 मन मेरा सच्चा है सो मैं सच्चा शब्द बोलूँगा। उन बातों के बारे में जिनको मैं जानता हूँ मैं सत्य कहूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 मेरी बातें मेरे मन की सिधाई प्रगट करेंगी; जो ज्ञान मैं रखता हूं उसे खराई के साथ कहूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 मेरे शब्द मेरे हृदय की निष्कपटता व्यक्त करते हैं; मेरे ओंठ केवल सच बोलते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 मेरी बातें मेरे मन की सिधाई प्रगट करेंगी; जो ज्ञान मैं रखता हूँ उसे खराई के साथ कहूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 मेरे ये शब्द मेरे हृदय की ईमानदारी से निकल रहे हैं; मेरे होंठ पूर्ण सच्चाई में ज्ञान प्रकट करेंगे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 मेरी बातें मेरे मन की सिधाई प्रगट करेंगी; जो ज्ञान मैं रखता हूँ उसे खराई के साथ कहूँगा। अध्याय देखें |