अय्यूब 31:6 - पवित्र बाइबल6 तो वह मुझको खरी तराजू से तौले, तब परमेश्वर जान लेगा कि मैं निरपराध हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 (तो मैं धर्म के तराजू में तौला जाऊं, ताकि ईश्वर मेरी खराई को जान ले)। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 तो मैं धर्मतुला पर तौला जाऊं; और परमेश्वर को ज्ञात हो कि मैं धार्मिक और सिद्ध हूं! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 (तो मैं धर्म के तराजू में तौला जाऊँ, ताकि परमेश्वर मेरी खराई को जान ले)। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 तब स्वयं परमेश्वर सच्चे तराजू पर मुझे माप लें तथा परमेश्वर ही मेरी निर्दोषिता को मालूम कर लें. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 (तो मैं धर्म के तराजू में तौला जाऊँ, ताकि परमेश्वर मेरी खराई को जान ले)। अध्याय देखें |
“हमारा परमेश्वर यहोवा है! हम लोग फिर दुहराते हैं कि हमारा परमेश्वर यहोवा है और परमेश्वर जानता है कि हम लोगों ने यह क्यों किया। हम लोग चाहते हैं कि तुम लोग भी यह जानो। तुम लोग उसका निर्णय कर सकते हो जो हम लोगों ने किया है। यदि तुम लोगों को यह विश्वास है कि हम लोगों ने पाप किया है तो तुम लोग हमे अभी मार सकते हो।