अय्यूब 27:9 - पवित्र बाइबल9 जब वह बुरा व्यक्ति दु:खी पड़ेगा और उसको पुकारेगा, परमेश्वर नहीं सुनेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 जब वह संकट में पड़े, तब क्या ईश्वर उसकी दोहाई सुनेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 जब अधर्मी पर संकट मंडराएगा तब क्या परमेश्वर उसकी दुहाई सुनेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 जब वह संकट में पड़े, तब क्या परमेश्वर उसकी दोहाई सुनेगा? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 जब उस पर संकट आ पड़ेगा, क्या परमेश्वर उसकी पुकार सुनेंगे? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 जब वह संकट में पड़े, तब क्या परमेश्वर उसकी दुहाई सुनेगा? अध्याय देखें |
यहूदा के लोग उपवास कर सकते हैं और मुझसे प्रार्थना कर सकते हैं। किन्तु मैं उनकी प्रार्थनायें नहीं सुनूँगा। यहाँ तक कि यदि ये लोग होमबलि और अन्न भेंट चढ़ायेंगे तो भी मैं उन लोगों को नहीं अपनाऊँगा। मैं यहूदा के लोगों को युद्ध में नष्ट करुँगा। मैं उनका भोजन छीन लूँगा और यहूदा के लोग भूखों मरेंगे और मैं उन्हें भयंकर बीमारियों से नष्ट करुँगा।