अय्यूब 21:5 - पवित्र बाइबल5 तू मुझ को देख और तू स्तंभित हो जा, अपना हाथ अपने मुख पर रख और मुझे देख और स्तब्ध हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 मेरी ओर चित्त लगाकर चकित हो, और अपनी अपनी उंगली दांत तले दबाओ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 मेरी ओर देखो, और आश्चर्य करो; मेरी बात सुनकर दांतों तले उंगली दबाओ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 मेरी ओर देख कर चकित हो, और अपनी अपनी उंगली दाँतों तले दबाओ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 मेरी स्थिति पर ध्यान दो तथा इस पर चकित भी हो जाओ; आश्चर्यचकित होकर अपने मुख पर हाथ रख लो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 मेरी ओर चित्त लगाकर चकित हो, और अपनी-अपनी उँगली दाँत तले दबाओ। अध्याय देखें |
पाँचों व्यक्तियों ने कहा, “चुप रहो, एक शब्द भी न बोलो। हम लोगों के साथ चलो। हमारे पिता और याजक बनो। तुम्हें स्वयं चुनना चाहिये कि तुम किसे अधिक अच्छा समझते हो? क्या यह तुम्हारे लिये अधिक अच्छा है कि तुम एक व्यक्ति के याजक रहो? या उससे कहीं अधिक अच्छा यह है कि तुम इस्राएल के लोगों के एक पूरे परिवार समूह के याजक बनो?”