अय्यूब 18:16 - पवित्र बाइबल16 नीचे गई जड़ें उसकी सूख जायेंगी और उसके ऊपर की शाखाएं मुरझा जायेंगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 उसकी जड़ तो सूख जाएगी, और डालियां कट जाएंगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 उसकी जड़ें भीतर ही भीतर सूख जाती हैं; उसकी शाखाएँ ऊपर ही ऊपर मुरझा जाती हैं; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 उसकी जड़ सूख जाएगी, और डालियाँ कट जाएँगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 भूमि के भीतर उसकी जड़ें अब शुष्क हो चुकी हैं तथा ऊपर उनकी शाखाएं काटी जा चुकी हैं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 उसकी जड़ तो सूख जाएगी, और डालियाँ कट जाएँगी। अध्याय देखें |
ऐसे लोगों के साथ बुरी बातें घटेंगी। उनके वंशज पूरी तरह बैसे ही नष्ट हो जायेंगे जैसे घास फूस आग में जला दिये जाते हैं। उनके वंशज उस कंद मूल की तरह नष्ट हो जायेंगे जो मर कर धूल बन जाता है। उनके वंशज ऐसे नष्ट कर दिये जायेंगे जैसे आग फूलों को जला डालती है और उसकी राख हवा में उड़ जाती है। ऐसे लोगों ने सर्वशक्तिशाली यहोवा के उपदेशों का पालन करने से इन्कार कर दिया है। उन लोगों ने इस्राएल के पवित्र (परमेश्वर) के कथन से बैर किया है।