अय्यूब 17:4 - पवित्र बाइबल4 मेरे मित्रों का मन तूने मूँदा अत: वे मुझे कुछ नहीं समझते हैं। कृपा कर उन को मत जीतने दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 तू ने इनका मन समझने से रोका है, इस कारण तू इन को प्रबल न करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 तूने मेरे मित्रों का दिमाग कुन्द कर दिया है; इस कारण तू उनको मुझ पर प्रबल न होने देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 तू ने इनके मन को समझने से रोका है, इस कारण तू इनको प्रबल न होने देगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 आपने तो उनकी समझ को बाधित कर रखा है; इसलिए आप तो उन्हें जयवंत होने नहीं देंगे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 तूने उनका मन समझने से रोका है, इस कारण तू उनको प्रबल न करेगा। अध्याय देखें |