अय्यूब 17:11 - पवित्र बाइबल11 मेरा जीवन यूँ ही बात रहा है। मेरी याजनाऐं टूट गई है और आशा चली गई है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 मेरे दिन तो बीत चुके, और मेरी मनसाएं मिट गई, और जो मेरे मन में था, वह नाश हुआ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 ‘मेरे दिन बीत चुके हैं, मेरी योजनाएं मिट गई हैं, मेरे हृदय की इच्छाएँ मर चुकी हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 मेरे दिन तो बीत चुके, और मेरी योजनाएँ मिट गईं, और जो मेरे मन में था, वह नष्ट हुआ है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 मेरे दिनों का तो अंत हो चुका है, मेरी योजनाएं चूर-चूर हो चुकी हैं. यही स्थिति है मेरे हृदय की अभिलाषाओं की. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 मेरे दिन तो बीत चुके, और मेरी मनसाएँ मिट गई, और जो मेरे मन में था, वह नाश हुआ है। अध्याय देखें |