2 शमूएल 22:16 - पवित्र बाइबल16 धरती की नींव का आवरण हट गया, तब लोग सागर की गहराई देख सकते थे। वे हटे, क्योंकि यहोवा ने बातें कीं, उसकी अपनी नाक से तप्त वायु निकलने के कारण। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 तब समुद्र की थाह दिखाई देने लगी, और जगत की नेवें खुल गई, यह तो यहोवा की डांट से, और उसके नथनों की सांस की झोंक से हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 तब प्रभु की डाँट से उसकी नासिका के श्वास के धमाके से सागर के स्रोत दिखाई दिए; पृथ्वी की नींव प्रकट हुई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 तब समुद्र की थाह दिखाई देने लगी, और जगत की नेवें खुल गईं, यह यहोवा की डाँट से, और उसके नथनों की साँस की झोंक से हुआ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 याहवेह की प्रताड़ना से, नथुनों से उनके सांस के झोंके से, सागर के जलमार्ग दिखाई देने लगे; संसार की नीवें खुल गई. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 तब समुद्र की थाह दिखाई देने लगी, और जगत की नेवें खुल गईं, यह तो यहोवा की डाँट से, और उसके नथनों की साँस की झोंक से हुआ। अध्याय देखें |