2 शमूएल 20:14 - पवित्र बाइबल14 बिक्री का पुत्र शेबा सभी इस्राएल के परिवार समूहों से होता हुआ आबेल बेतमाका पहुँचा। सभी बेरी लोग भी एक साथ आए और उन्होंने शेबा का अनुसरण किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और वह सब इस्राएली गोत्रें में हो कर आबेल और बेतमाका और बेरियों के देश तक पहुंचा; और वे भी इकट्ठे हो कर उसके पीछे हो लिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 शेबा इस्राएल के सब कुलों के भू-क्षेत्रों से गुजरता हुआ बेत-माकाह के आबेल नगर में आया। बिकरी-पक्ष के सब लोग एकत्र हुए। वे शेबा के पीछे नगर में चले गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 शेबा सब इस्राएली गोत्रों में होकर आबेल और बेतमाका और बेरियों के देश तक पहुँचा; और वे भी इकट्ठे होकर उसके पीछे हो लिए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 जब शीबा इस्राएल राज्य के हर एक प्रदेश को पार करता हुआ बेथ-माकाह के आबेल पहुंचा, वहां सभी बिकरीवासी इकट्ठा होकर उसके पीछे-पीछे नगर में चले गए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 शेबा सब इस्राएली गोत्रों में होकर आबेल और बेतमाका और बैरियों के देश तक पहुँचा; और वे भी इकट्ठे होकर उसके पीछे हो लिए। अध्याय देखें |