2 राजाओं 18:29 - पवित्र बाइबल29 सम्राट कहता है, ‘हिजकिय्याह को, अपने को मूर्ख मत बनाने दो! वह तुम्हें मेरी शक्ति से बचा नहीं सकता।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 राजा यों कहता है, कि हिजकिय्याह तुम को भुलाने न पाए, क्योंकि वह तुम्हें मेरे हाथ से बचा न सकेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 महाराज यों कहते हैं: तुम हिजकियाह के भुलावे में मत आओ। वह तुम्हें मेरे हाथ से बचा नहीं सकेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 राजा यों कहता है, ‘हिजकिय्याह तुम को धोखा देने न पाए, क्योंकि वह तुम्हें मेरे हाथ से बचा न सकेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 सम्राट का आदेश यह है: हिज़किय्याह तुम्हें इस छल में सम्भ्रमित न रखे, क्योंकि वह तुम्हें विमुक्त करने में समर्थ न होगा; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201929 राजा यह कहता है, ‘हिजकिय्याह तुम को धोखा देने न पाए, क्योंकि वह तुम्हें मेरे हाथ से बचा न सकेगा। अध्याय देखें |