2 यूहन्ना 1:2 - पवित्र बाइबल2 वह उसी सत्य के कारण हुआ है जो हममें निवास करता है और जो सदा सदा हमारे साथ रहेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 और केवल मैं ही नहीं, वरन वह सब भी प्रेम रखते हैं, जो सच्चाई को जानते हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 यह प्रेम उस सत्य पर आधारित है, जो हम में विद्यमान है और अनन्तकाल तक हमारे साथ रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 वह सत्य जो हम में स्थिर रहता है, और सर्वदा हमारे साथ अटल रहेगा; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 क्योंकि वह सत्य हममें बना रहता है और सदा हमारे साथ रहेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 यह उस सच के लिए है, जिसका हमारे भीतर वास है तथा जो हमेशा हमारे साथ रहेगा. अध्याय देखें |
हे बच्चों, मैं तुम्हें लिख रहा हूँ, क्योंकि तुम पिता को पहचान चुके हो। हे पिताओ, मैं तुम्हें लिख रहा हूँ, क्योंकि तुम जो सृष्टि के अनादि काल से स्थित है, उसे जान गए हो। हे नौजवानों, मैं तुम्हें लिख रहा हूँ, क्योंकि तुम शक्तिशाली हो, परमेश्वर का वचन तुम्हारे भीतर निवास करता है और तुमने उस दुष्ट आत्मा पर विजय पा ली है।