2 कुरिन्थियों 10:17 - पवित्र बाइबल17 जैसा कि शास्त्र कहता है: “जिसे गर्व करना है वह, प्रभु ने जो कुछ किया है, उसी पर गर्व करें।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 परन्तु जो घमण्ड करे, वह प्रभु पर घमण्ड करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 धर्मग्रन्थ में कहा गया है, “यदि कोई गर्व करना चाहे, तो वह प्रभु पर गर्व करे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 परन्तु जो घमण्ड करे, वह प्रभु पर घमण्ड करे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 परंतु जो गर्व करे, वह प्रभु में गर्व करे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 जो गर्व करता है, वह परमेश्वर में गर्व करे. अध्याय देखें |
अब लोग धरती से आशीषें माँगतें हैं किन्तु आगे आनेवाले दिनों में वे विश्वासयोग्य परमेश्वर से आशीष माँगा करेंगे। अभी लोग उस समय धरती की शक्ति के भरोसे रहा करते हैं जब वे कोई वचन देते हैं। किन्तु भविष्य में वे विश्वसनीय परमेश्वर के भरोसे रहा करेंगे। क्यों क्योंकि पिछले दिनों की सभी विपत्तियाँ भूला दी जायेंगी। मेरे लोग फिर उन पिछली विपत्तियों को याद नहीं करेंगे।
यदि तुम वे काम करोगे तो प्रतिज्ञा करने के लिये मेरे नाम का उपयोग करने योग्य बनोगे, तुम यह कहने योग्य होगे, ‘जैसा कि यहोवा शाश्वत है।’ तुम इन शब्दों का उपयोग सच्चे, ईमानदारी भरे और सही तरीके से करने योग्य बनोगे। यदि तुम ऐसा करोगे तो राष्ट्र यहोवा द्वारा वरदान पाएगा और वे यहोवा द्वारा किये गए कामों को गर्व से बखान करेंगे।”