2 कुरिन्थियों 1:22 - पवित्र बाइबल22 जिसने हम पर अपने स्वामित्व की मुहर लगायी और हमारे भीतर बयाने के रूप में वह पवित्र आत्मा दी जो इस बात का आश्वासन है कि जो देने का वचन उसने हमें दिया है, उसे वह हमें देगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 जिस ने हम पर छाप भी कर दी है और बयाने में आत्मा को हमारे मनों में दिया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 परमेश्वर ने हम पर अपनी मुहर लगायी और अग्रिम राशि के रूप में हमारे हृदयों को पवित्र आत्मा प्रदान किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 जिसने हम पर छाप भी कर दी है और बयाने में आत्मा को हमारे मनों में दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 और हम पर मुहर भी लगाई है और बयाने के रूप में अपना आत्मा हमारे मनों में दिया है। अध्याय देखें |