2 इतिहास 9:29 - पवित्र बाइबल29 आरम्भ से लेकर अन्त तक सुलैमान ने और जो कुछ किया वह नातान नबी के लेखों, शीलो के अहिय्याह की भविष्यवाणियों और इद्दो के दर्शनों में है। इद्दो ने यारोबाम के बारे में लिखा। यारोबाम नबात का पुत्र था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 आदि से अन्त तक सुलैमान के और सब काम क्या नातान नबी की पुस्तक में, और शीलोवासी अहिय्याह की नबूवत की पुस्तक में, और नबात के पुत्र यारोबाम के विषय इद्दो दशीं के दर्शन की पुस्तक में नहीं लिखे हैं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 राजा सुलेमान के शेष कार्यों का विवरण, आदि से अन्त तक, इन पुस्तकों में लिखा हुआ है : ‘नबी नातान का इतिहास-ग्रन्थ’, ‘शीलोह-वासी अहियाह का नबूवत-ग्रन्थ’ और ‘द्रष्टा इद्दो का दर्शन ग्रन्थ।’ द्रष्टा इद्दो ने यारोबआम बेन-नबाट के विषय में दर्शन देखे थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 आदि से अन्त तक सुलैमान के और सब काम क्या नातान नबी की पुस्तक में, और शीलोवासी अहिय्याह की नबूवत की पुस्तक में, और नबात के पुत्र यारोबाम के विषय इद्दो दर्शी के दर्शन की पुस्तक में नहीं लिखे हैं? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 शलोमोन द्वारा बाकी कामों का ब्यौरा पहले से आखिरी तक, भविष्यद्वक्ता नाथान की किताब में, शीलोनवासी अहीयाह की भविष्यवाणी में और दर्शी इद्दो के दर्शनों में, जो नेबाथ के पुत्र यरोबोअम के संबंध में हैं, दिया गया है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201929 आदि से अन्त तक सुलैमान के और सब काम क्या नातान नबी की पुस्तक में, और शीलोवासी अहिय्याह की नबूवत की पुस्तक में, और नबात के पुत्र यारोबाम के विषय इद्दो दर्शी के दर्शन की पुस्तक में नहीं लिखे हैं? अध्याय देखें |