2 इतिहास 4:18 - पवित्र बाइबल18 सुलैमान ने ये इतनी अधिक मात्रा में बनाईं कि किसी व्यक्ति ने उपयोग में लाए गए काँसे को तोलने का प्रयत्न नहीं किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 सुलैमान ने ये सब पात्र बहुत बनवाए, यहां तक कि पीतल के तौल का हिसाब न था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 राजा सुलेमान ने यह सब सामग्री इतनी अधिक मात्रा में बनाई थी, कि उसने पीतल की तौल का हिसाब नहीं रखा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 सुलैमान ने ये सब पात्र बहुत मात्रा में बनवाए, यहाँ तक कि पीतल के तौल का हिसाब न था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 इस प्रकार शलोमोन ने ये सभी बर्तन बहुत अधिक मात्रा में बनवाए थे. मात्रा इतनी ज्यादा थी कि कांसे का भार मापना संभव न रहा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 सुलैमान ने ये सब पात्र बहुत मात्रा में बनवाए, यहाँ तक कि पीतल के तौल का हिसाब न था। अध्याय देखें |