2 इतिहास 20:8 - पवित्र बाइबल8 इब्राहीम के वंशज इस देश में रहते थे और उन्होंने एक मन्दिर तेरे नाम पर बनाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 वे इस में बस गए और इस में तेरे नाम का एक पवित्र स्थान बना कर कहा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 वे इस देश में बस गए। उन्होंने तेरे नाम की महिमा के लिए एक पवित्र स्थान बनाया, और यह घोषणा की, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 वे इसमें बस गए और इस में तेरे नाम का एक पवित्रस्थान बनाकर कहा, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 वे इसमें रह रहे हैं. आपकी महिमा में यह कहते हुए एक पवित्र स्थान को बनाया, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 वे इसमें बस गए और इसमें तेरे नाम का एक पवित्रस्थान बनाकर कहा, अध्याय देखें |
मैं अपने यहोवा परमेश्वर के नाम का सम्मान करने के लिये एक मन्दिर बनाऊँगा। मैं यह मन्दिर यहोवा को अर्पित करूँगा जिसमें हमारे लोग उसकी उपासना कर सकेंगे। मैं उसको इस कार्य के लिये अर्पित करूँगा कि उसमें इस्राएलीं जाति के स्थायी धर्मप्रथा के अनुसार हमारे यहोवा परमेश्वर के पवित्र विश्राम दिवसों और नवचन्द्र तथा निर्धारित पर्वों पर सवेरे और शाम सुगन्धित धूप द्रव्य जलाये जायें, भेंट की रोटियाँ अर्पित की जायें और अग्निबलि चढ़ायी जाये।