1 शमूएल 9:15 - पवित्र बाइबल15 एक दिन पहले यहोवा ने शमूएल से कहा था, अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 शाऊल के आने से एक दिन पहिले यहोवा ने शमूएल को यह चिता रखा था, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 नगर में शाऊल के आने के एक दिन पूर्व प्रभु ने शमूएल के कान में यह बात डाल दी थी: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 शाऊल के आने से एक दिन पहले यहोवा ने शमूएल को यह चिता रखा था, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 शाऊल के यहां पहुंचने के एक दिन पूर्व याहवेह ने शमुएल को यह संकेत दे दिया था: अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 शाऊल के आने से एक दिन पहले यहोवा ने शमूएल को यह चिता रखा था, अध्याय देखें |
योनातान ने उत्तर दिया, “मेरे पिता तुमको मारने का प्रयत्न नहीं कर रहे हैं! मेरे पिता मुझसे पहले कहे बिना कुछ नहीं करते। यह महत्वपूर्ण नहीं कि वह बात बहुत महत्वपूर्ण हो या तुच्छ, मेरे पिता सदा मुझे बताते हैं। मेरे पिता मुझसे यह बताने से क्यों इन्कार करेंगे कि वे तुमको मार डालना चाहते हैं? नहीं, यह सत्य नहीं है!”