1 शमूएल 8:4 - पवित्र बाइबल4 इसलिये इस्राएल के सभी अग्रज (प्रमुख) एक साथ इकट्ठे हुए। वे शमूएल से मिलने रामा गये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 तब सब इस्राएली वृद्ध लोग इकट्ठे हो कर रामा में शमूएल के पास जा कर अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 इस्राएलियों के सब धर्मवृद्ध एकत्र हुए। वे रामाह नगर में शमूएल के पास आए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 तब सब इस्राएली वृद्ध इकट्ठा होकर रामा में शमूएल के पास जाकर अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 तब इस्राएल के सब नेतागण एकजुट होकर रामाह में शमुएल के पास आए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 तब सब इस्राएली वृद्ध लोग इकट्ठे होकर रामाह में शमूएल के पास जाकर अध्याय देखें |
“यहोवा ने यह भी कहा, ‘जाओ और इस्राएल के बुजुर्गों (नेताओं) को इकट्ठा करो और उनसे कहो, तुम्हारे, पूर्वजों का परमेश्वर यहोवा, मेरे सामने प्रकट हुआ। इब्राहीम, इसहाक और याकूब के परमेश्वर ने मुझसे बातें कीं।’ यहोवा ने कहा है: ‘मैंने तुम लोगों के बारे में सोचा है और उस सबके बारे में भी जो तुम लोगों के साथ मिस्र में घटित हुआ है।