1 शमूएल 26:14 - पवित्र बाइबल14 दाऊद ने सेना को और नेर के पुत्र अब्नेर को जोर से पुकारा, “अब्नेर मुझे उत्तर दो!” अब्नेर ने पूछा, “तुम कौन हो? तुम राजा को क्यों बुला रहे हो?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और दाऊद ने उन लोगों को, और नेर के पुत्र अब्नेर को पुकार के कहा, हे अब्नेर क्या तू नहीं सुनता? अब्नेर ने उत्तर देकर कहा, तू कौन है जो राजा को पुकारता है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 दाऊद ने शाऊल के सैनिकों, और नेर के पुत्र अब्नेर को पुकारा, ‘अब्नेर, क्या तुम मुझे उत्तर नहीं दोगे?’ अब्नेर ने पूछा, ‘यह पुकारनेवाला कौन है?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 और दाऊद ने उन लोगों को, और नेर के पुत्र अब्नेर को पुकार के कहा, “हे अब्नेर, क्या तू नहीं सुनता?” अब्नेर ने उत्तर देकर कहा, “तू कौन है जो राजा को पुकारता है?” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 वहां से दावीद ने सेना और नेर के पुत्र अबनेर को पुकारकर कहा, “अबनेर, आप मुझे उत्तर देंगे?” अबनेर ने उत्तर दिया, “कौन हो तुम, जो राजा को पुकार रहे हो?” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 और दाऊद ने उन लोगों को, और नेर के पुत्र अब्नेर को पुकारके कहा, “हे अब्नेर क्या तू नहीं सुनता?” अब्नेर ने उत्तर देकर कहा, “तू कौन है जो राजा को पुकारता है?” अध्याय देखें |