1 शमूएल 15:14 - पवित्र बाइबल14 किन्तु शमूएल ने कहा, “तो मैं ये आवाजें क्या सुन रहा हूँ? मैं भेड़ और पशुओं की आवाज क्यों सुन रहा हूँ?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 शमूएल ने कहा, फिर भेड़-बकरियों का यह मिमियाना, और गय-बैलों का यह बंबाना जो मुझे सुनाई देता है, यह क्यों हो रहा है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 शमूएल ने पूछा, ‘तब मेरे कानों को भेड़-बकरियों का मिमियाना क्यों सुनाई दे रहा है? जो गाय-बैलों का रंभाना मैं सुन रहा हूँ, उसका क्या अर्थ है?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 शमूएल ने कहा, “फिर भेड़–बकरियों का यह मिमियाना, और गाय–बैलों का यह रम्भाना जो मुझे सुनाई देता है, यह क्यों हो रहा है?” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 “अच्छा!” शमुएल ने शाऊल से प्रश्न किया, “तब मैं जो भेड़ों का मिमियाना तथा गायों का रम्भाना सुन रहा हूं; वह कहां से आता है?” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 शमूएल ने कहा, “फिर भेड़-बकरियों का यह मिमियाना, और गाय-बैलों का यह रम्भाना जो मुझे सुनाई देता है, यह क्यों हो रहा है?” अध्याय देखें |