1 राजाओं 8:10 - पवित्र बाइबल10 याजकों ने सन्दूक को सर्वाधिक पवित्र स्थान में रखा। जब याजक पवित्र स्थान से बाहर आए तो बादल यहोवा के मन्दिर में भर गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 जब याजक पवित्रस्थान से निकले, तब यहोवा के भवन में बादल भर आया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 पुरोहित पवित्र स्थान से बाहर निकल गए। तब प्रभु के भवन में मेघ भर आया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 जब याजक पवित्रस्थान से बाहर निकले, तब यहोवा के भवन में बादल भर गया, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 जैसे ही पुरोहित पवित्र स्थान से बाहर आए, याहवेह के भवन में बादल समा गया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 जब याजक पवित्रस्थान से निकले, तब यहोवा के भवन में बादल भर आया। अध्याय देखें |
“अपने भाई हारून से बात करो कि वह जब चाहे तब पर्दे के पीछे महापवित्र स्थान में नहीं जा सकता है। उस पर्दे के पीछे जो कमरा है उसमें पवित्र सन्दूक रखा है। उस पवित्र सन्दूक के ऊपर उसका विशेष ढक्कन लगा है। उस विशेष ढक्कन के ऊपर एक बादल में मैं प्रकट होता हूँ। यदि हारून उस कमरे में जाता है तो वह मर जायेगा!