1 राजाओं 3:16 - पवित्र बाइबल16 एक दिन दो स्त्रियाँ जो वेश्यायें थीं, सुलैमान के पास आईं। वे राजा के सामने खड़ी हुईं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 उस समय दो वेश्याएं राजा के पास आकर उसके सम्मुख खड़ी हुईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 एक दिन राजा सुलेमान के पास दो स्त्रियां आईं। वे वेश्याएं थीं। वे उसके सम्मुख खड़ी हो गईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 उस समय दो वेश्याएँ राजा के पास आकर उसके सम्मुख खड़ी हुईं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 एक दिन शलोमोन की सभा में दो वेश्याएं आ खड़ी हुईं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 उस समय दो वेश्याएँ राजा के पास आकर उसके सम्मुख खड़ी हुईं। अध्याय देखें |
नून का पुत्र यहोशू और सभी लोगों ने शित्तीम में डेरा डाला था। यहोशू ने दो गुप्तचरों को भेजा। किसी दूसरे व्यक्ति को यह पता नहीं चला कि यहोशू ने इन लोगों को भेजा था। यहोशू ने इन लोगों से कहा, “जाओ और प्रदेश की जाँच करो, यरीहो नगर को सावधानी से देखो।” इसलिए वे व्यक्ति यरीहो गए। वे एक वेश्या के घर गए और वहाँ ठहरे। इस स्त्री का नाम राहाब था।
सुलैमान जाग गया। वह जान गया कि परमेश्वर ने उसके साथ स्वप्न में बातें की हैं। तब सुलैमान यरूशलेम गया और यहोवा के साक्षीपत्र के सन्दूक के सामने खड़ा हुआ। सुलैमान ने एक होमबलि यहोवा को चढ़ाई और उसने यहोवा को मेलबलि दी। इसके बाद उसने उन सभी प्रमुखों और अधिकारियों को दावत दी जो शासन करने में उसकी सहायता करते थे।