1 राजाओं 18:3 - पवित्र बाइबल3 इसलिये राजा अहाब ने ओबद्याह से अपने पास आने को कहा। ओबद्याह राज महल का अधिकारी था। (ओबद्याह यहोवा का सच्चा अनुयायी था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 इसलिये अहाब ने ओबद्याह को जो उसके घराने का दीवान था बुलवाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 अहाब ने ओबद्याह को बुलाया। ओबद्याह राजमहल का गृह-प्रबन्धक था। वह प्रभु का बड़ा भक्त था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 अहाब ने ओबद्याह को जो उसके घराने का दीवान था बुलवाया– अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 अहाब ने ओबदयाह को बुलवाया. ओबदयाह याहवेह का बड़ा भक्त था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 अहाब ने ओबद्याह को जो उसके घराने का दीवान था बुलवाया। अध्याय देखें |
किन्तु मुझ से पहले के राज्यपालों ने लोगों के जीवन को दूभर बना दिया था। वे राज्यपाल लोगों पर लगभग एक पौंड चाँदी चालीस शकेल देने के लिए दबाव डाला करते थे। उन लोगों पर वे खाना और दाखमधु देने के लिये भी दबाव डालते थे। उन राज्यपालों के नीचे के हाकिम भी लोगों पर हुकूमत चलाते थे और जीवन को औऱ अधिक दूभर बनाते रहते थे। किन्तु मैं क्योंकि परमेश्वर का आदर करता था, और उससे डरता था, इसलिए मैंने कभी वैसे काम नहीं किये।
नबियों के समूह में से एक व्यक्ति की पत्नी थी। यह व्यक्ति मर गया। उसकी पत्नी ने एलीशा के सामने अपना दुखड़ा रोया, “मेरा पति तुम्हारे सेवक के समान था। अब मेरा पति मर गया है। तुम जानते हो कि वह यहोवा का सम्मान करता था। किन्तु उस पर एक व्यक्ति का कर्ज था और अब वह व्यक्ति मेरे दो लड़कों को अपना दास बनाने के लिये लेने आ रहा है।”