1 राजाओं 17:21 - पवित्र बाइबल21 तब एलिय्याह लड़के के ऊपर तीन बार लेटा। एलिय्याह ने प्रार्थना की, “हे यहोवा, मेरे परमेश्वर! इस लड़के को पुनर्जीवित कर।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 तब वह बालक पर तीन बार पसर गया और यहोवा को पुकार कर कहा, हे मेरे परमेश्वर यहोवा! इस बालक का प्राण इस में फिर डाल दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 एलियाह तीन बार बालक पर लेटे। उन्होंने पुन: प्रभु को पुकारा, ‘हे मेरे प्रभु परमेश्वर, इस बालक का प्राण लौट आए।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 तब वह बालक पर तीन बार पसर गया और यहोवा को पुकारकर कहा, “हे मेरे परमेश्वर यहोवा! इस बालक का प्राण इसमें फिर डाल दे।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 यह कहकर वह बालक पर तीन बार पसरे और याहवेह की दोहाई देते हुए कहा, “याहवेह, मेरे परमेश्वर, इस बालक के प्राण उसमें लौटा दीजिए.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 तब वह बालक पर तीन बार पसर गया और यहोवा को पुकारकर कहा, “हे मेरे परमेश्वर यहोवा! इस बालक का प्राण इसमें फिर डाल दे।” अध्याय देखें |