1 राजाओं 16:17 - पवित्र बाइबल17 इसलिये ओम्री और सारे इस्राएल ने गिब्बतोन को छोड़ा और तिर्सा पर आक्रमण कर दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 तब ओम्री ने समस्त इस्राएल को संग ले गिब्बतोन को छोड़कर तिर्सा को घेर लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 ओम्री और उसके साथ समस्त इस्राएल प्रदेश के सैनिकों ने गिब्बतोन नगर से प्रस्थान किया। उन्होंने तिर्साह नगर को घेर लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 तब ओम्री ने समस्त इस्राएल को संग ले गिब्बतोन को छोड़कर तिर्सा को घेर लिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 इस्राएली सेना ने ओमरी के साथ गिब्बथोन से कूच किया और तिरज़ाह नगर को अधीन कर लिया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 तब ओम्री ने समस्त इस्राएल को संग ले गिब्बतोन को छोड़कर तिर्सा को घेर लिया। अध्याय देखें |