1 यूहन्ना 5:9 - पवित्र बाइबल9 जब हम मनुष्य द्वारा दी गयी साक्षी को मानते हैं तो परमेश्वर द्वारा दी गयी साक्षी तो और अधिक मूल्यवान है। परमेश्वर की साक्षी का महत्व इसमें है कि अपने पुत्र के विषय में साक्षी उसने दी है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 जब हम मनुष्यों की गवाही मान लेते हैं, तो परमेश्वर की गवाही तो उस से बढ़कर है; और परमेश्वर की गवाही यह है, कि उस ने अपने पुत्र के विषय में गवाही दी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 हम मनुष्यों की साक्षी स्वीकार करते हैं, किन्तु परमेश्वर की साक्षी निश्चय ही कहीं अधिक प्रामाणिक है। उसकी साक्षी यह है कि परमेश्वर ने अपने पुत्र के विषय में साक्षी दी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 जब हम मनुष्यों की गवाही मान लेते हैं, तो परमेश्वर की गवाही तो उससे बढ़कर है; और परमेश्वर की गवाही यह है कि उसने अपने पुत्र के विषय में गवाही दी है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 यदि हम मनुष्यों की साक्षी स्वीकार करते हैं, तो परमेश्वर की साक्षी तो उससे कहीं बढ़कर है; क्योंकि परमेश्वर की साक्षी यह है कि उसने अपने पुत्र के विषय में साक्षी दी है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 यदि हम मनुष्यों की गवाही स्वीकार कर लेते हैं, परमेश्वर की गवाही तो उससे श्रेष्ठ है क्योंकि यह परमेश्वर की गवाही है, जो उन्होंने अपने पुत्र के विषय में दी है. अध्याय देखें |