1 थिस्सलुनीकियों 5:20 - पवित्र बाइबल20 नबियों के संदेशों को कभी छोटा मत जानो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 भविष्यद्वाणियों को तुच्छ न जानो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 और नबूवत के वरदान की उपेक्षा नहीं करें, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 भविष्यद्वाणियों को तुच्छ न जानो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 भविष्यवाणियों को तुच्छ न समझो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 भविष्यवाणियों को तुच्छ न समझो अध्याय देखें |
और किसी अन्य व्यक्ति को आश्चर्यपूर्ण शक्तियाँ दी गयी हैं तो किसी दूसरे को परमेश्वर की और से बोलने का सामर्थ्य दिया गया है। और किसी को मिली है भली बुरी आत्माओं के अंतर को पहचानने की शक्ति। किसी को अलग-अलग भाषाएँ बोलने की शक्ति प्राप्त हुई है, तो किसी को भाषाओं की व्याख्या करके उनका अर्थ निकालने की शक्ति।
इतना ही नहीं परमेश्वर ने कलीसिया में पहले प्रेरितों को, दूसरे नबियों को, तीसरे उपदेशकों को, फिर आश्चर्यकर्म करने वालों को, फिर चंगा करने की शक्ति से युक्त व्यक्तियों को, फिर उनको जो दूसरों की सहायता करते हैं, प्रस्थापित किया है, फिर अगुवाई करने वालों को और फिर उन लोगों को जो विभिन्न भाषाएँ बोल सकते हैं।