1 तीमुथियुस 5:6 - पवित्र बाइबल6 किन्तु विषय भोग की दास विधवा जीते जी मरे हुए के समान है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 पर जो भोगविलास में पड़ गई, वह जीते जी मर गई है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 किन्तु जो भोग-विलास का जीवन बिताती है, वह जीते हुए भी मर चुकी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 पर जो भोगविलास में पड़ गई, वह जीते जी मर गई है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 परंतु जो भोग-विलास का जीवन व्यतीत करती है, वह जीवित होते हुए भी मरी हुई है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 पर वह विधवा, जिसकी जीवनशैली निर्लज्जता भरी है, जीते जी मरी हुई है. अध्याय देखें |