1 कुरिन्थियों 15:36 - पवित्र बाइबल36 तुम कितने मूर्ख हो। तुम जो बोते हो वह जब तक पहले मर नहीं जाता, जीवित नहीं होता। अध्याय देखेंHindi Holy Bible36 हे निर्बुद्धि, जो कुछ तु बोता है, जब तक वह न मरे जिलाया नहीं जाता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)36 अरे मूर्ख! तू जो बोता है, वह जब तक नहीं मरता तब तक उसमें जीवन नहीं आता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)36 हे निर्बुद्धि! जो कुछ तू बोता है, जब तक वह न मरे जिलाया नहीं जाता। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल36 अरे मूर्ख! जो तू बोता है, जब तक वह मर न जाए, जिलाया नहीं जाता; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल36 मूर्खता भरा प्रश्न! तुम जो कुछ बोते हो तब तक पोषित नहीं होता, जब तक वह पहले मर न जाए. अध्याय देखें |