1 इतिहास 9:14 - पवित्र बाइबल14 लेवी के परिवार समूह से जो लोग यरूशलेम में रहते थे, वे ये हैः हश्शूब का पुत्र शमायाह। हश्शूब अज्रीकाम का पुत्र था। अज्रीकाम हशव्याह का पुत्र था। हशव्याह मरारी का वंशज था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 फिर लेवियों में से मरारी के वंश में से शमायाह जो हश्शूव का पुत्र, अज्रीकाम का पोता, और हशय्याह का परपोता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 ये उप-पुरोहित थे : मरारी वंश का शमायाह, जो हश्शूब का पुत्र, अजरीकाम का पौत्र और हशबयाह का प्रपौत्र था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 फिर लेवियों में से मरारी के वंश में से शमायाह जो हश्शूब का पुत्र, अज्रीकाम का पोता, और हशब्याह का परपोता था, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 लेवियों में से: शेमायाह, जो हस्षूब का पुत्र था, जो अज़रीकाम का, जो हशाबियाह का, जो मेरारी का पुत्र था; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 फिर लेवियों में से मरारी के वंश में से शमायाह जो हश्शूब का पुत्र, अज्रीकाम का पोता, और हशब्याह का परपोता था; अध्याय देखें |
लेवियों के मुखियाओं के नाम ये थे: हशब्याह, शेरेब्याह, कदमिएल का पुत्र येशू उसके साथी। उनके भाई परमेश्वर को आदर देने के लिए स्तुतिगान के वास्ते उनके सामने खड़ा रहा करते थे। वे आमने—सामने इस तरह खड़े होते थे कि एक गायक समूह दूसरे गायक समूह के उत्तर में गीत गाता था। परमेश्वर के भक्त दाऊद की ऐसी ही आज्ञा थी।