1 इतिहास 6:76 - पवित्र बाइबल76 गेर्शोमी परिवार ने गालील में केदेश, हम्मोन और किर्यातैम नगरों को भी नप्ताली के परिवार समूह से प्राप्त किया। उन्होंने उन नगरों के पास के खेतों को भी प्राप्त किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible76 और नप्ताली के गोत्र में से अपनी अपनी चराइयों समेत गालील का केदेश हम्मोन और किर्यातैम मिले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)76 उन्होंने नफ्ताली कुल के ये नगर दिये थे : गलील प्रदेश का केदेश नगर और उसके चरागाह; हम्मोन तथा किरयातइम और उनके चरागाह। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)76 और नप्ताली के गोत्र में से अपने अपने चरागाहों समेत गलील का केदेश, हम्मोन और किर्यातैम मिले। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल76 नफताली के गोत्र में से चरागाहों के साथ गलील में केदेश, चरागाहों के साथ हम्मोन और चरागाहों के साथ किरयथियों. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201976 और नप्ताली के गोत्र में से अपनी-अपनी चराइयों समेत गलील का केदेश हम्मोन और किर्यातैम मिले। अध्याय देखें |
दबोरा ने बाराक नामक व्यक्ति के पास संदेश भेजा। उसने उसे उस से मिलने को कहा। बाराक अबीनोअम नामक व्यक्ति का पुत्र था। बाराक नप्ताली के क्षेत्र में केदेश नामक नगर में रहता था। दबोरा ने बाराक से कहा, “यहोवा, इस्राएल का परमेश्वर तुम्हें आदेश देता है, ‘जाओ और नप्ताली एवं जबूलून के परिवार समूहों से दस हजार व्यक्तियों को इकट्ठा करो।