1 इतिहास 24:7 - पवित्र बाइबल7 पहला समूह यहोयारीब का था। दूसरा समूह यदायाह का था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 पहिली चिट्ठी तो यहोयारीब के, और दूसरी यदायाह, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 पहली चिट्ठी यहोयारीब के नाम पर तथा दूसरी चिट्ठी यदयाह के नाम पर निकली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 पहली चिट्ठी यहोयारीब के, और दूसरी यदायाह, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 इस प्रक्रिया से पहला पासा यहोइयारिब के लिए, दूसरा येदाइयाह के लिए, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 पहली चिट्ठी तो यहोयारीब के, और दूसरी यदायाह, अध्याय देखें |
शमायाह सचिव था। वह नतनेल का पुत्र था। शमायाह लेवी परिवार समूह से था। शमायाह ने उन वंशजों के नाम लिखे। उसने उन नामों को राजा दाऊद और इन प्रमुखों के सामने लिखा। याजक सादोक, अहीमेलेक तथा याजक और लेविवंशियों के परिवारों के प्रमुख। अहीमेलेक एब्यातार का पुत्र था। हर एक बार वे गोट डालकर एक व्यक्ति चुनते थे और शमायाह उस व्यक्ति का नाम लिख लेता था। इस प्रकार उन्होंने एलीआजर और ईतामार के परिवारों में काम को बाँटा।