1 इतिहास 18:5 - पवित्र बाइबल5 दमिश्क नगर से अरामी लोग हदरेजेर की सहायता करने के लिये आए। हदरेजेर सोबा का राजा था। किन्तु दाऊद ने बाईस हजार अरामी सैनिकों को पराजित किया और मार डाला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और जब दमिश्क के अरामी, सोबा के राजा हदरेजेर की सहायता करने को आए, तब दाऊद ने अरामियों में से बाईस हजार पुरुष मारे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 दमिश्क की सीरियाई सेना सोबाह के राजा हदद-एजेर की सहायता के लिए आई। दाऊद ने उसके बाईस हजार सैनिकों का संहार कर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 जब दमिश्क के अरामी, सोबा के राजा हदरेजेर की सहायता करने को आए, तब दाऊद ने अरामियों में से बाईस हज़ार पुरुष मारे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 जब ज़ोबाह के राजा हादेदेज़र की सहायता के लिए दमेशेक से अरामी वहां आए, दावीद ने 22,000 अरामियों को मार दिया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 जब दमिश्क के अरामी, सोबा के राजा हदादेजेर की सहायता करने को आए, तब दाऊद ने अरामियों में से बाईस हजार पुरुष मारे। अध्याय देखें |