1 इतिहास 16:22 - पवित्र बाइबल22 यहोवा ने उन राजाओं से कहा, “मेरे चुने लोगों को चोट न पहुँचाओ। मेरे नबियों को चोट न पहुँचाओ।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 मेरे अभिषिक्तों को मत छुओ, और न मेरे नबियों की हानि करो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 “मेरे अभिषिक्तों को स्पर्श मत करना; मेरे नबियों का अनिष्ट न करना।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 “मेरे अभिषिक्तों को मत छुओ, और न मेरे नबियों की हानि करो।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 “मेरे अभिषिक्तों को स्पर्श तक न करना; मेरे भविष्यवक्ताओं को कोई हानि न पहुंचे.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 “मेरे अभिषिक्तों को मत छुओ, और न मेरे नबियों की हानि करो।” अध्याय देखें |
किन्तु जहाँ तक तुम्हारी बात है, तुममें तो उस परम पवित्र से प्राप्त अभिषेक वर्तमान है, इसलिए तुम्हें तो आवश्यकता ही नहीं है कि कोई तुम्हें उपदेश दे, बल्कि तुम्हें तो वह आत्मा जिससे उस परम पवित्र ने तुम्हारा अभिषेक किया है, तुम्हें सब कुछ सिखाती है। (और याद रखो, वही सत्य है, वह मिथ्या नहीं है।) उसने तुम्हें जैसे सिखाया है, तुम मसीह में वैसे ही बने रहो।