1 इतिहास 11:4 - पवित्र बाइबल4 दाऊद और इस्राएल के सभी लोग यरूशलेम नगर को गए। यरूशलेम उन दिनों यबूस कहा जाता था। उस नगर में रहने वाले लोग यबूसी कहे जाते थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 तब सब इस्राएलियों समेत दाऊद यरूशलेम गया, जो यबूस भी कहलाता था, और वहां यबूसी नाम उस देश के निवासी रहते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 दाऊद ने समस्त इस्राएली राष्ट्र की सेना के साथ यरूशलेम पर आक्रमण किया। यरूशलेम का नाम यबूस था। वहां के मूल निवासी यबूसी थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 तब समस्त इस्राएलियों समेत दाऊद यरूशलेम गया, जो यबूस भी कहलाता था, और वहाँ यबूसी नामक उस देश के निवासी रहते थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 दावीद और सारा इस्राएल येरूशलेम की ओर गया. येरूशलेम (यानी यबूस), जहां यबूसी रहते थे. ये ही क्षेत्र के मूल निवासी थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 तब सब इस्राएलियों समेत दाऊद यरूशलेम गया, जो यबूस भी कहलाता था, और वहाँ यबूसी नामक उस देश के निवासी रहते थे। अध्याय देखें |