1 इतिहास 1:14 - पवित्र बाइबल14 यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, के लोगों का भी पिता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 इनके अतिरिक्त यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 और यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 यबूसी, अमोरी, गिर्गाशी, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 और यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, अध्याय देखें |
(गिबोनी इस्राएली नहीं थे। वे ऐसे एमोरियों के समूह थे जो अभी तक जीवित छोड़ दिये गये थे। इस्राएलियों ने प्रतिज्ञा की थी कि वे गिबोनी पर चोट नहीं करेंगे। किन्तु शाऊल को इस्राएल और यहूदा के प्रति गहरा लगाव था। इसलिये उसने गिबोनियों को मारना चाहा।) राजा दाऊद ने गिबोनी को एक साथ इकट्ठा किया। उसने उनसे बातें कीं।
तूने यह देखा था कि वह सच्चा और निष्ठावान था तेरे प्रति। कर लीया तूने साथ उसके वाचा एक उसे देने को धरती कनान की वचन दिया तूने धरती, जो हुआ करती थी हित्तियों की और एमोरीयों की। धरती, जो हुआ करती थी परिज्जियों, यबूसियों और गिर्गाशियों की! किन्तु वचन दिया तूने उस धरती को देने का इब्राहीम की संतानों को और अपना वचन वह पूरा किया तूने क्यों? क्योंकि तू उत्तम है।
“किन्तु संभव है कि तुम यहोवा की सेवा करना नहीं चाहते। तुम्हें स्वयं ही आज यह चुन लेना चाहिए। तुम्हें आज निश्चय कर लेना चाहिए कि तुम किसकी सेवा करोगे। तुम उन देवताओं की सेवा करोगे जिनकी सेवा तुम्हारे पूर्वज उस समय करते थे जब वे नदी की दूसरी ओर रहते थे? या तुम उन एमोरी लोगों के देवताओं की सेवा करना चाहते हो जो यहाँ रहते थे? किन्तु मैं तुम्हें बताता हूँ कि मैं क्या करूँगा। जहाँ तक मेरी और मेरे परिवार की बात है, हम यहोवा की सेवा करेंगे!”