Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 9:8 - नवीन हिंदी बाइबल

8 तेरे वस्‍त्र सदा उजले रहें, और तेरे सिर पर तेल का अभाव न हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 उत्तम वस्त्र पहनो और सुन्दर दिखो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 तेरे वस्त्र सदा उजले रहें, और तेरे सिर पर तेल की घटी न हो॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 तुम्‍हारे वस्‍त्र सदा स्‍वच्‍छ रहें, तुम्‍हारे सिर पर सदा तेल लगा रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 तेरे वस्त्र सदा उजले रहें, और तेरे सिर पर तेल की घटी न हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 तुम्हारे कपड़े हमेशा उजले रहें और तुम्हारे सिर पर तेल की कमी न हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 9:8
15 क्रॉस रेफरेंस  

तू मेरे शत्रुओं की उपस्थिति में मेरे लिए मेज़ लगाता है; तूने मेरे सिर पर तेल उंडेला है, मेरा कटोरा उमड़ रहा है।


परंतु उपवास करते समय तू अपने सिर पर तेल मल और अपना मुँह धो,


तूने मेरे सिर पर तेल नहीं मला, परंतु इसने मेरे पैरों पर इत्र मला है।


(“देख, मैं चोर के समान आ रहा हूँ। धन्य है वह, जो जागता और अपने वस्‍त्रों की रक्षा करता है, कहीं ऐसा न हो कि वह नग्‍न फिरे और लोग उसका नंगापन देखें।”)


स्वर्ग की सेनाएँ मलमल के स्वच्छ और श्‍वेत वस्‍त्र पहने श्‍वेत घोड़ों पर उसके पीछे-पीछे चल रही थीं।


उसे मलमल का स्वच्छ और चमकीला वस्‍त्र पहनने के लिए दिया गया; क्योंकि मलमल के वस्‍त्र का अर्थ पवित्र लोगों के धार्मिकता के कार्य हैं।


इन बातों के बाद मैंने दृष्‍टि की, और देखो, प्रत्येक जाति, कुल, राष्‍‍ट्र और भाषा बोलनेवालों की एक बड़ी भीड़, जिसे कोई गिन नहीं सकता था, श्‍वेत वस्‍त्र पहने और अपने हाथों में खजूर की डालियाँ लिए हुए सिंहासन और मेमने के सामने खड़ी थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों